आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी में बांटे स्वास्थ्य उपकरण

shri-shri-ravishankar


न्यूज88 नेटवर्क, पदमपुरी : आध्यात्मिक गुरु व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी में स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए गए। ये उपकरण आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के सतत् हिमालय विकास हेतु संकल्प हिमालय उन्नति मिशन के अंतर्गत जयंती ट्रस्ट के सहयोग से बांटे गए। यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि हिमालयी क्षेत्रों में जीवन स्तर को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। 


हिमालय उन्नति मिशन के कार्यक्रम निदेशक अमित मेहता ने बताया कि मिशन के मॉडल लैंडस्केप डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत धारी परिदृश्य में बहुआयामी गतिविधियों जैसे जैव-विविधता प्रबंधन, सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, व्यावहारिक व आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से बबियाड, दुदुली, च्यूरीगाड व सरना जैसे क्षेत्रों में समुदाय आधारित चक्रीय अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारी पदमपुरी डॉ. हिमांशु कंडपाल ने जानकारी दी कि मिशन द्वारा बेबी वार्मर, बीपी एपरेटस, ग्लूकोमीटर, स्ट्रेचर, सक्शन मशीनें तथा ऑटोक्लेव जैसे आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण दिए गए हैं, जो धारी परिदृश्य के सुदूरवर्ती ग्रामीणों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। 

यह सहयोगात्मक प्रयास हिमालयी क्षेत्रों में टिकाऊ और समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो स्वास्थ्य, पर्यावरण और समुदाय की समृद्धि को एक सूत्र में पिरोता है। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की एपेक्स मेंबर रेश्मा टंडन, जिला समन्वयक साहनी, युवाचार्य सूरज प्रकाश, प्रकाश पचवाड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने