चंबा(Chamba) जिला के चुराह में 414 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार भांग

A person arrested with 414 grams of Charas in churah chamba

A person arrested with 414 grams of Charas : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में चंबा पुलिस के एसआईयू सेल ने चुराह के नकरोड़ खखड़ी मार्ग पर डैम साइड में चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसआईयू सेल की टीम ने डैम साइड में एक व्यक्ति को 414 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है(A person arrested with 414 grams of Charas)। चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति हरि सिंह पुत्र लाल चंद गांव कुड़थला डाकघर बैरागढ तहसील चुराह जिला चंबा का स्थाई निवासी है। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।


गश्त के दौरान पाई कामयाबी

चंबा पुलिस के एसआईयू सेल की टीम चुराह के नकरोड़ खखड़ी हिमगिरी मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दाैरान मार्ग से गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देख् वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ ओर उन्होंने उक्त व्यक्ति का पीछा कर काफी दूर जाकर व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति के भागने का कारण पूछा। जिसका व्यक्ति स्पष्ट जवाब देने की बजाए संदिग्ध हरकतें करने लगा, जिसके बाद व्यक्ति पर पुलिस का शक बढ़ गया, ओर उन्होंने व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 414 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस न व्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर व्यक्ति को कोर्ट में पेश करने सहित आगामी कार्रवाई की जा रही है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने की है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने