बड़े भाई की मौत का पता चलते ही छोटे भाई ने भी कहा दुनिया को अलविदा

Two brothers, died on the same day, in Himachal :

Two brothers died on the same day in Himachal : बड़े भाई की मौत का पता चलते ही छोटे भाई ने भी चंद मिनट बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। करीब सात दशक तक एक-दूसरे के सु:ख-दु:ख के साथी रहे दो भाइयों की एक ही दिन मौत से जहां उनके परिवार सदमे में हैं। वहीं, लोगों में इनके बीच प्रेम की भी खूब चर्चा हो रही है। लोग इनके प्रेमभाव की मिसाल दे रहे हैं। यह घटना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के रठियार क्षेत्र की है। रठियार के सौंथली गांव के रहने वाले दो सगे भाई 75 वर्षीय विधो राम व छोटा भाई 72 वर्षीय तारा चंद बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।


रविवार को अचानक बिगड़ी थी विधो राम की तबीयत

बीते रविवार देर शाम को बड़े भाई विधो राम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच उसकी घर पर ही मौत हो गई। ऐसे में घर में मातम परस गया। वहीं, जब इस बारे में छोटे भाई तारा चंद को बड़े भाई की मौत के बारे में पता चला तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया तारा चंद को भाई की मौत का इतना बड़ा सदमा लगा है कि कुछ ही मिनट के बाद उसने भी प्राण त्याग दिए। परिवार वालों को पहले कुछ समय तक इस बात का विश्वास नहीं हुआ है कि एक साथ दोनों भाई इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पेशे से मिस्त्री थे दोनों भाई, कई लोगों के बनाए थे आशियाने

जानकारी के अनुसार दोनों भाई पेशे से मिस्त्री थे। काफी लंबे समय तक दोनों ने मिलकर लोगों के घरों का निर्माण किया था। सोमवार को पंचायत के श्मशानघाट बनासती नाली में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। दोनों भाइयों के 2-2 बेटे हैं। दोनों भाइयों की मौत से पूर्व आपसी प्रेम से लेकर कामकाज व अन्य बातों को लेकर तालमेल काफी बढ़िया था जिसकी क्षेत्र में लोग मिसाल देते थे। सोमवार को भी अंतिम संस्कार के दौरान लोग इसी बातों पर चर्चा करते रहे कि आजकल जहां बंटवारे को लेकर भाइयों में कलेश देखने को मिलता है, लेकिन कई साल से दोनों भाइयों में काफी प्रेम था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने