चंबा के छतराड़ी में पिकअप गिरी, एक की मौत, चार गंभीर घायल

 

Pickup accident, in chamba, Chhatrari

Pickup accident in chamba(Chhatrari) : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में रविवार सुबह एक बड़ा पिकअप हादसा हुआ है। जिला की उप-तहसील धरवाला के तहत आने वाले लूणा-छतराड़ी संपर्क मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर संपर्क मार्ग से सीधा चंबा-भरमौर एनएच 154-ए पर आ गिरी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, एक युवक की मेडिकल कालेज टांडा ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विकास कुमार पुत्र अंबिया राम निवासी वीपीओ लूणा जिला चंबा के रूप में हुई है। जबकि चालक 31 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र रोशन लाल वीपीओ छतराड़ी उप तहसील धरवाला जिला चंबा, 45 वर्षीय रंजीत पुत्र सुनिया गाव बसोली जम्मू, 35 वर्षीय रिंकू पुत्र विष्णु राम निवासी गांव तरेला डा. औरा फाटी तथा 32 वर्षीय सुभाष कुमार पुत्र रावत गांव थल्ला डा. औरा फाटी जिला चंबा गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घायलों में दो लोग पिकअप में सवार थे, जबकि घाटना स्थल पर रास्ते से पैदल जा रहे तीन लोग अनियंत्रित की चपेट में आने से घायल हुए थे। इनमें से एक की मौत हुई है। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई।

चचियां मोड़ के समीप हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार लूणा से छतराड़ी की तरफ आ रही पिकअप नंबर एचपी-73ए-4279 चचियां मोड़ के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर करीब तीन सौ मीटर नीचे चंबा-भरमौर एनएच पर आ गिरी। घटना के समय पिकअप में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, जो ऊपर ही गिर गए थे। इसके अलावा इस दौरान वहां से पैदल जा रहे तीन लोग भी दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप की चपेट में आ गए, जिससे ये तीनों व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। संपर्क सड़क मार्ग से दुर्घटनाग्रस्त होकर पिकअप इसके ठीक नीचे चंबा भरमौर एनएच पर बोगी पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि, जिस समय यह घटना हुई उस समय न तो बोगी के अंदर चालक था, ओर न ही अन्य व्यक्ति। इसके अलाव उस समय मुख्य सड़क मार्ग पर बस सहित किसी भी तरह के अन्य वाहन नहीं गुजर रहे थे, अन्यथा हादसा ओर भी गंभीर हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव कार्य

घटना के दाैरान घटना स्थल से कुछ दूरी एक व्यक्ति खाना खा रहा था। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने घटना में घायल लोगों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया जहां से गाड़ी के माध्यम से इलाज के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया, जहां पर तीन लोगों को इलाज के बाद उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें टांडा भेज दिया है, जबकि दो का इलाज चबा मेडिकल कालेज में ही चल रहा है। घायलों को रेस्क्यू करने में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है। जिनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उधर घटना को लेकर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, उन्होंने घटना के कारणों का जायजा लेने के साथ वहां मौजूद लोगों से भी घटना को लेकर पूछताछ करने के बाद घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

ये थे पिकअप में सवार

संतोष कुमार पुत्र रोशन लाल वीपीओ छतराड़ी उप तहसील धरवाला जिला चंबा (चालक)
रंजीत पुत्र सुनिया गाव बसोली जम्मू

ये जा रहे थे पैदल

सुभाष कुमार पुत्र रावत गांव थल्ला डा. औहरा फाटी जिला चंबा
रिंकू पुत्र विषणु राम गाव तरेला डा. औहरा फाटी जिला चंबा उम्र

क्या कहते हैं एसपी चंबा

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि लूणा-छतराड़ी संपर्क मार्ग पर रविवार सुबह करीब 11 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर चंबा-भरमौर एनएच पर आ गिरी। इसमें पांच लोग घायल हुए थे। इनमें से एक युवक की टांडा ले जाते समय मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने