News88 Network, Chamba, Bajoli-Holi-Lahal transmission line : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के तहत आने वाली बजोली-होली-लाहल ट्रांसमिशन लाइन की लीलो लाइन(Lilo line of Bajoli-Holi-Lahal transmission line) में शनिवार (21 दिसंबर) से करंट दौड़ेगा। ऐसे में लोगों को बिजली लाइन व जिन टावरों से होकर लाइन गुजर रही है, वहां न जाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी के साथ भी किसी तरह की अप्रिया घटना न हो।
एचपीपीटीसीएल लाहल वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक इंजीनियर राज सिंह ने बताया कि 220 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बजोली-होली-लाहल की लीलो लाइन के टावर नंबर 6 से 220/66 केवी जीआईएस उपकेंद्र हीलिंग-डल्ली तक 0.746 मिलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 21 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 11 बजे से 220 केवी की उच्च क्षमता का विद्युत् प्रवाह शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह हाई वोल्टेज विद्युत् ट्रांसमिशन लाइन डल्ली गांव के भद्रोली के समीप से होते हुई 220/66 केवी के जीआईएस उपकेंद्र हीलिंग-डल्ली पहुंचती है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव को लेकर उन्होंने जनसाधारण से आग्रह किया है कि इस ट्रांसमिशन लाइन व इसके टावरों के नजदीक न जाएं और न ही इसे छूने की कोशिश करें तथा पालतू पशुओं को भी इस लाइन के नजदीक न जाने दें। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी का अंदेशा न बन सके।